![]() |
PMEGP Loan Apply || कारोबार बढ़ाने का देख रहे सपना तो है बड़ी खुशखबरी || मोदी सरकार दे रही 50 लाख तक का लोन || जानें कैसे करें अप्लाई |
PMEGP Loan Apply Online 2024 || आर्थिक रूप से सक्षम बनना है तो स्वरोजगार कर बेहतर विकल्प बन सकता है। तमाम लोग उद्यम लगाकर आज सफलता के मुकाम पर पहुंच गए हैं। ऐसे में अगर आपका भी कोई बिजनेस है और उसे बढ़ाने का सपना देख रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल, हम बात करने जा रहे हैं PMEGP Loan की। इस योजना में सरकार कारोबार को बढ़ाने के लिए 50 लाख रुपये तक का लोन देती है। इसके माध्यम से आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। इस योजना के जरिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाती है।
क्या है पीएमईजीपी लोन योजना?
पीएमईजीपी योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत चलाई जाती है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 50 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसके माध्यम से जहां आप अपना नया कारोबार शुरू कर सकते हैं। वहीं, पहले से चल रहे कारोबार को बढ़ा सकते हैं। इस योजना के तहत 15 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दिए जाने का प्रावधान है। ऐसे में अगर आपका पहले से कोई बिजनेस है या कोई नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो पीएमईजीपी लोन योजना में अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे मिलता है 50 लाख रुपये तक का लोन
पीएमईजीपी लोन योजना (PMEGP Loan Apply Online 2024) की चर्चा हर ओर हो रही है। इसके तहत कारोबार करने या शुरू करने वाले व्यक्ति को 50 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। जानकारी के अनुसार 50 लाख रुपये तक का लोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए जबकि 20 लाख रुपये तक का ऋण सर्विस यूनिट के लिए दिया जाता है।
क्या होनी चाहिए योजना के लिए पात्रता
पीएमईजीपी लोन योजना का पात्र होने के लिए कई शर्तें हैं। जिसके बारे आपको जानना जरूरी है। पीएमईजीपी लोन योजना (PMEGP Loan Apply Online 2024) के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। कम से कम 8वीं पास होना चाहिए। यदि आपने पहले से किसी योजना के तहत लोन ले रखा है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हो सकते हैं। यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोगों के लिए है।
लोन के समय इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
- हाईस्कूल की मार्कशीट
- इंटरमीडिएट की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अन्य शैक्षणिक योग्यता
इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
पहले आप पीएमईजीपी लोन योजना (PMEGP Loan Apply Online 2024) आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर Application for New Unit पर क्लिक करें। अब एक फॉर्म खुलेगा। आवेदन फॉर्म में उल्लिखित सभी जानकारियों को भरें। दस्तावेजो को फॉर्म में ही अपलोड कर दें। प्रक्रिया पूर्ण होने पर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। अब आपकी ओर से दिए गए ईमेल आईडी पर आवेदन संख्या के साथ पासवर्ड आएगा। इसका सत्यापन करना होगा।
क्या हैं PMEGP आधार कार्ड लोन के फायदे
इस योजना के माध्यम से 20 से 50 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। इसमें कोई गारंटी नहीं दी जाती है। सरकार 35 प्रतिशत और 25 प्रतिशत की सब्सिडी भी देती है। इससे आप अपना नया कारोबार शुरू कर सकते हैं या फिर पहले से चल रहे कारोबार को बढ़ा सकते हैं। यह योजना केवल भारतीय नागरिकों के लिए है। यहां सलाह दी जाती है कि योजना में अप्लाई करने से पहले बैंकों से संपर्क करना उचित होगा।
0 Comments