यूपी का मौसम || कहीं बूंदाबांदी || कहीं झमाझम बारिश || कहीं खिल रही तेज धूप || उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल |
Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में मौसम का अजब हाल देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कहीं बारिश हो रही है, कहीं धूप खिल रही है तो कहीं लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। तो कहीं तेज हवाएं चल रही हैं। ऐसे में मौसम का यह अनिश्चितताओं भरा रुख लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है, लेकिन पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकांश जगहों पर बारिश देखने को नहीं मिल रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कई जिलों में भी मौसम का कुछ ऐसा ही हाल है।
एक बार फिर लोग कर रहे बारिश का इंतजार
उत्तर प्रदेश में के पूर्वांचल में कई दिन गुजर गए हैं, लेकिन अच्छी बारिश देखने को नहीं मिल रही है। हाल में दो-तीन दिन पूर्व सिद्धार्थनगर समेत तराई के जिलों में ठीक-ठाक बारिश हुई है। जिससे वहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र, बुंदेलखंड और पूर्वांचल के कई जिले ऐसे हैं। जहां लोग अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। लोग यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि पूर्वांचल में बारिश कब होगी? गोरखपुर में बारिश कब होगी? बस्ती में बारिश कब होगी? देवरिया में बारिश कब होगी? अंबेडकर नगर में बारिश कब होगी? लेकिन बारिश का इंतजार एक बार फिर पिछले दिनों की तरह लंबा खिंचता दिखाई दे रहा है।
एक दो दिन में अच्छी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में मंगलवार बुधवार को बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पूर्व से लेकर पश्चिम तक के कई जिलों में बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि पूर्वांचल के बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर समेत कई जिलों में छिटपुट वर्षा हो सकती है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ, सहारनपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, समेत कई जिलों में सामान्य वर्षा हो सकती है।
किसानों को भी है बारिश का इंतजार
देश में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असोम, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, केरल समेत कई राज्यों में जहां बारिश से हाहाकार की स्थिति है। वहीं, उत्तर प्रदेश में बारिश सामान्य से भी कम हो रही है। ऐसी स्थिति में धान की फसल रोप चुके किसानो के माथे पर चिंता की लकीरें गाढ़ी होने लगी हैं। किसानों को इंतजार है कि उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? दरअसल धान की रोपाई होने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश में मानसून निष्क्रिय हो गया था। उत्तर प्रदेश में दोबारा मानसून सक्रिय होने के बाद भी उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में धान के खेत में जमीन चटकने लगी है। हालांकि तमाम किसान अब निजी संसाधनों से खेतों में पानी भरने लगे हैं। लेकिन मानसून की बारिश की बात कुछ और ही है। किसानों का भी मानना है कि अगर मानसून की बारिश होती है और उससे खेतों में पानी भरता है तो धान की पैदावार अच्छी हो सकती है।
0 Comments