Up News || यूपी के सीतापुर में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार |
Up News || उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। सीतापुर में एंटी करप्शन टीम ने एक खंड शिक्षा अधिकारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। खंड शिक्षा अधिकारी बीआरसी में शिक्षक से 15 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे। इस कार्रवाई के बाद एंटी करप्शन की टीम ने बीआरसी में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी जब्त कर लिया है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद एंटी करप्शन की टीम खंड शिक्षा अधिकारी को लेकर लखनऊ चली गई।
सीतापुर के पहला विकास खंड का मामला
यह मामला सीतापुर जिले के विकासखंड पहला का बताया जा रहा है। यहां खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह तैनात हैं। बताया जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालय खालगांव में तैनात प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने उनकी शिकायत एंटी करप्शन की टीम से की थी। उनका आरोप है कि विद्यालय मिलने वाले ग्रांट से खंड शिक्षा अधिकारी 40 हजार रुपये कमीशन मांग रहे थे। बताया यह भी जा रहा है कि प्रधानाध्यापक की ओर से 25 हजार रुपये की रकम पहले ही खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी गई थी। लेकिन बाकी के 15 हजार रुपये के लिए खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन की टीम से कर दी।
शेष रकम लेते ही गिरफ्तार हुए बीईओ
बीआरसी कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को बुलाया था। यहां एंटी करप्शन की टीम पहले से ही सादे वेश में इधर-उधर मौजूद थी। जैसे ही खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक से 15 हजार रुपये लिए। तुरंत ही एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम में रुपये के साथ खंड शिक्षा अधिकारी व शिकायतकर्ता दोनों को लेकर लखनऊ चली गई। शिक्षा विभाग में हुई इस कार्रवाई से सीतापुर में हड़कंप की स्थिति रही।
0 Comments