Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूपी का मौसम || उमस भरी गर्मी से अकुलाए लोग || पारा कई दिन बाद 37 पार

up-weather-people-suffocated-by-humid-heat-mercury-crossed-37-after-several-days
यूपी का मौसम || उमस भरी गर्मी से अकुलाए लोग || पारा कई दिन बाद 37 पार

Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || Up Ka Mausam || भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार को बारिश तो नहीं हुई। अलबत्ता अच्छी धूप खिली। इस वजह से अचानक उमस भरी गर्मी बढ़ गई। वहीं, दोपहर 2 बजे के बाद पारा 37 डिग्री के पास पहुंच गया। इस वजह से आम जनमानस गर्मी की वजह से अकुला गया। हालांकि अभी संभावना यह जताई जा रही है कि अगले कुछ घंटे में आसमान में बदल घिर सकते हैं और बारिश हो सकती है। अगर बारिश होती है, तो उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल जाएगी।

यूपी के कई जिलों में है बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले एक-दो दिन में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है। उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है उनमें बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, वाराणसी, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बलरामपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, सहारनपुर, रामपुर, संभल, बिजनौर समेत बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिले शामिल हैं। 

धान की फसल के लिए जरूरी है बारिश

उत्तर प्रदेश समेत समूचे उत्तर भारत में धान की रोपाई अधिकांश स्थानों पर हो चुकी है। रोपाई के बाद धान के पौधे अब जड़ पकड़ने लगे हैं और कई जगहों पर खेतों में पानी सूखने लगा है। ऐसे समय में मानसून का बरसना बेहद जरूरी माना जा रहा है। किसानों की मानें तो इस समय धान के खेत में पानी भरा होना चाहिए। अगर ऐसी स्थिति नहीं बनती है तो उन्हें निजी संसाधनों से पानी चला कर खेतों में पानी भरना पड़ेगा। वहीं, अगर मानसून की बारिश हो जाती है तो उन्हें आर्थिक सहारा मिलेगा। मानसून की बारिश में धान के पौधे तेजी से वृद्धि करते हैं। जिससे धान की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद बनी रहती है।

बस्ती में उफनाई कुआनो नदी

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बारिश भले ही ना हो रही है लेकिन उत्तर प्रदेश के बस्ती शहर से होकर गुजरने वाली कुआनो नदी इस समय उफनाई हुई है। कुआनो नदी का जलस्तर काफी ऊपर आ गया है। हालांकि मैदानी इलाकों में इधर कुछ घंटे से बारिश रुकी हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि नेपाल से पानी छोड़े जाने की वजह से नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है। अमहट घाट के पास कुआनो नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है। up Weather Update, Purvanchal Weather Update, Imd alert, यूपी का मौसम, यूपी में मानसून, भारी बारिश का येलो अलर्ट, उमस भरी गर्मी, मौसम हुआ सुहाना, बस्ती का मौसम

Post a Comment

0 Comments