Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूपी का मौसम || यूपी में फिर से सक्रिय हुआ मानसून || चंद घंटे की बारिश में सुहाना हुआ मौसम

up-weather-monsoon-activated-again-up-pleasant-weather-after-few-hours-rain
यूपी का मौसम || यूपी में फिर से सक्रिय हुआ मानसून || चंद घंटे की बारिश में सुहाना हुआ मौसम

Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में बुधवार को मौसम ने आखिरकार करवट ले ही ली। करीब दो सप्ताह से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों की बुधवार के दिन की शुरुआत सुबह झमाझम बारिश से हुई। बिजली की तेज गड़गड़ाहट से उनकी नींद खुली तो उन्होंने काफी राहत महसूस की। बुधवार को सुबह के समय करीब डेढ़ से दो घंटे तक झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं, उमस भरी गर्मी से भी लोगों को फौरी तौर पर राहत मिल गई। भारतीय मौसम विभाग की ओर से पहले ही यह आशंका जताई गई थी कि मंगलवार या बुधवार से मौसम में परिवर्तन देखा जा सकता है। मानसून दोबारा सक्रिय हो सकता है। ऐसे में बुधवार को भारतीय मौसम विभाग की आशंका सच साबित हुई और बादल झूम कर बरसे।

मंगलवार रात उमस से पूरी रात बेचैन रहे लोग

मंगलवार की रात उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में भयंकर उमस रही। हालत यह रही की कूलर और पंखे चलने के बाद भी पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा था। इस वजह से तमाम लोग पूरी रात करवट बदलते रहे। रात 3 बजे के करीब उमस इस कदर बढ़ गई कि लोगों की नींद ही खुल गई। इस दौरान बिजली भी आती जाती रही। ऐसे में भर में करीब 5 बजे अचानक मौसम बदला, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बारिश का इंतजार कर रहे लोग जब आसमान में बादल घिरे देखे और झमाझम बारिश पर उनकी नजर पड़ी। तो वह खुश हो गए कि अब उन्हें उमस भरी गर्मी से कुछ दिन के लिए ही सही लेकिन राहत मिल जाएगी। और ऐसा हुआ भी। बारिश तो कुछ देर के लिए ही हुई, लेकिन बुधवार को दिनभर मौसम ठीक-ठाक रहा है।

अगले 24 से 48 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के लिए अगले 24 से 48 घंटे के दौरान सामान्य से अधिक वर्षा का पूर्वानुमान लगाया गया है। इसमें पूर्वांचल के बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, अंबेडकर नगर समेत आसपास के जिले शामिल हैं। वहीं, पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, संभल, अमरोहा समेत कई जिलों में अगले 24 से 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि इन जिलों में भी छिटपुट वर्षा होती रही है। लेकिन इधर कई दिनों से मानसून रूठा हुआ था। ऐसे में उत्तर प्रदेश में दोबारा मानसून सक्रिय होने से तमाम जिलों में बारिश होने की उम्मीद बढ़ गई है।

किसानों के चेहरे भी खिले

उत्तर प्रदेश में दोबारा मानसून के सक्रिय होने से किसानों में खुशी की लहर है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में धान की रोपाई पूरी होने के बाद बारिश का दौर थम सा गया था। ऐसे में पिछले 15 दिनों से खिल रही तेज धूप के चलते धान के खेत सूखने लगे थे। खेतों में जमीन चटकने लगी थी। तमाम किसान जो आर्थिक रूप से सक्षम थे वह तो निजी संसाधनों से पानी चला कर खेतों में भरने लगे थे। लेकिन छोटे और सीमांत किसान मानसून के बरसने का इंतजार कर रहे थे। अब उनके मन की मुराद पूरी हुई है। और बुधवार को मौसम में बदलकर यह संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में अच्छी वर्षा हो सकती है। ऐसे में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से किसानों में भी खुशी की लहर है।

Post a Comment

0 Comments