![]() |
यूपी का मौसम || बस कुछ घंटे और इंतजार || यूपी के अधिकांश जिलों में शुरू होने जा रही बारिश |
Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || Up Ka Mausam || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौरा थम सा गया है। नतीजा यह हुआ कि उमस भरी गर्मी ने फिर से लोगों को परेशान करना शुरू कर दी है। ऐसे में एक बार फिर से लोग उत्तर प्रदेश में बारिश का इंतजार करने लगे हैं। गूगल सर्च में केवल यही सर्च कर रहे हैं कि, यूपी में बारिश कब होगी? उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? यूपी में दोबारा मानसून कब सक्रिय होगा? उत्तर प्रदेश के किन जिलों में बारिश होगी? तो आपको बता दें कि इन सब सवालों के जवाब मौसम विभाग की ओर से दिए गए हैं। मौसम विभाग की ओर से संभावना व्यक्त की गई है कि अगले कुछ घंटे में उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना बन रही है। यानी की रविवार या अधिकतम सोमवार से एक बार फिर मौसम करवट लेने की दिशा में बढ़ रहा है।
यूपी तराई वाले जिलों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर दिया गया अपडेट तो शनिवार से ही बारिश की उम्मीद जगा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 20 जुलाई की सुबह से लेकर 21 जुलाई की सुबह तक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और रामपुर और इसके आसपास के जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है। वहीं, सीतापुर, बहराइच, संभल, बदायूं, बिजनौर और ज्योतिबा फुले नगर में भी कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना बनने लगी है। ऐसे में अगर इन क्षेत्रों में बारिश होती है तो एक बार फिर गर्मी से राहत मिलेगी। साथ ही किसानों को भी राहत मिल जाएगी।
पूर्वांचल में भी अच्छी बारिश की संभावना
अब बात पूर्वांचल की करते हैं। मौसम विभाग की ओर से यह उम्मीद जताई गई है कि अगले कुछ घंटे में पूर्वांचल के भी अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। इसमें कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, श्रावस्ती, बलरामपुर, बाराबंकी, गोंडा, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, मऊ, वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, कौशांबी, अंबेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, चित्रकूट, सुल्तानपुर, फतेहपुर, बांदा, रामपुर, रायबरेली, फर्रुखाबाद, कन्नौज और अलीगढ़ में बारिश हो सकती है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी होगी बारिश
अब रुख करते हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश का। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अगले कुछ घंटे में बारिश का अनुमान लगाया गया है। वहीं, बुंदेलखंड के भी कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। उसमें हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर, जालौन, औरैया, कानपुर, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस, आगरा, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर तक बारिश की फुहारें पड़ सकती हैं।
0 Comments