Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Up News || मास्साब स्कूल में खेल रहे थे कैंडी क्रश || डीएम ने देखते ही कर दिया सस्पेंड || सरकार बच्चों को पढ़ाने के लिए देती है तनख्वाह

up-news-teacher-playing-candy-crush-school-dm-immediately-suspended-him-government-gives-salaries-educate-children
Up News || मास्साब स्कूल में खेल रहे थे कैंडी क्रश || डीएम ने देखते ही कर दिया सस्पेंड || सरकार बच्चों को पढ़ाने के लिए देती है तनख्वाह

Up News || Sambhal News || उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग की हकीकत एक बार फिर उच्च अधिकारियों के सामने आ ही गई। मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है। यहां एक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने पाया कि जिस समय टीचर को स्कूल में बच्चों को पढ़ाना चाहिए था उस समय वह मोबाइल पर व्यस्त थे। करीब सवा घंटे उसने कैंडी क्रश गेम खेलने में बिता दिए। इसके अलावा यूट्यूब, इंस्टाग्राम और रील देखने में भी काफी समय बर्बाद कर दिए। जब शिक्षक का डीएम से सामना हुआ तो शिक्षक के पास कोई जवाब नहीं था। जिलाधिकारी ने दो टूक कहा सरकार आपको तनख्वाह बच्चों को पढ़ाने के लिए देती है। न की गेम खेलने के लिए या मोबाइल देखने के लिए।

तत्काल प्रभाव से डीएम ने कर दिया निलंबित

दरअसल, जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैसिया बीते दिनों उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां जिलाधिकारी ने जब शिक्षक प्रियम गोयल के मोबाइल की हिस्ट्री चेक की तो पाया की मास्टर साहब स्कूल आवर में करीब 3 घंटे मोबाइल देखने में व्यस्त रहे। इन तीन घंटों में करीब सवा घंटे उन्होंने कैंडी क्रश नाम का गेम खेलने में बितायाम यह हकीकत सामने आने के बाद जिलाधिकारी ने बीएसए अलका शर्मा को जानकारी दी और तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया।

बच्चों की कापियों में गलतियों की भरमार

शिक्षक प्रियम गोयल की ड्यूटी के प्रति लापरवाही देखकर जिलाधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत बच्चों की कॉपियां मंगाई और उन्हें चेक करने लगे। इस दौरान जिलाधिकारी और भी अचरज में पड़ गए। उन्होंने पाया कि एक छात्र की कॉपी के एक पेज में 30 गलतियां मिलीं। वहीं, इसके बाद जिलाधिकारी ने अन्य बच्चों की भी कॉपियां मंगाई और उन्हें चेक करने लगे। चेक की गई है कॉपी में 9, दूसरे की कापी में 23 और तीसरी कॉपी में 11 और चौथी कॉपी में 21 गलतियां थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने बीएसए को स्कूलों का लगातार निरीक्षण करने और शिक्षकों के परफार्मेंस पर नजर रखने को कहा। यह मामला संभल जिले के गांव शरीफपुर के प्राइमरी स्कूल का है। Up News, Sambhal News, शरीफपुर प्राइमरी स्कूल, उत्तर प्रदेश न्यूज, बेसिक शिक्षा विभाग संभल, जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया, कैंडी क्रश गेम, प्राथमिक विद्यालय शरीफपुर संभल

Post a Comment

0 Comments