Up News || एनईपी 2020 की चौथी वर्षगांठ पर बीएसए सभागार में हुई संगोष्ठी |
Up News || राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ पर जिला बेसिक अधिकारी सभागार में एक शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता बीएसए अनूप कुमार ने किया। संगोष्ठी में जिला समवन्वयक, एसआरजी व एआरपी शामिल हुए।
इस अवसर पर बीएसए अनूप कुमार ने एनईपी 2020 के अंतर्गत हो रहे बदलावों पर बोलते हुए कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति विकसित भारत के लिए योग्य ग्लोबल नागरिक तैयार करने का कार्य कर रही है। उन्होंने शिक्षा सप्ताह के दौरान किए शिक्षा सप्ताह के अंर्तगत की गई गतिविधियों की चर्चा करते हुए प्रतिभागियों से फीडबैक लिए। कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्राप्त प्रधानाध्यापक तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 स्टीयरिंग कमेटी उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20200 और शिक्षा सप्ताह पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्निल श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक सुनील त्रिपाठी, राजेश प्रजापति, अमित सोनी, सिद्धांत प्रजापति एआरपी अनिल पांडेय, अंबिका पांडे, अजय श्रीवास्तव, रमेश शुक्ला, अजय पांडेय, लक्षण गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 Comments