Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूपी के इन चार हाईवे पर नहीं चलेंगे पेट्रोल-डीजल वाहन || ग्रीन रूट के तौर पर विकसित होंगे अयोध्या को जोड़ने वाले हाईवे

petrol-diesel-vehicles-not-run-on-these-four-highways-highway-connecting-ayodhya-developed-as-green-route
यूपी के इन चार हाईवे पर नहीं चलेंगे पेट्रोल-डीजल वाहन || ग्रीन रूट के तौर पर विकसित होंगे अयोध्या को जोड़ने वाले हाईवे

Green Route In Up || भगवान राम की नगरी अयोध्या को जोड़ने वाले चार नेशनल हाईवे अब ग्रीन रूट के तौर पर विकसित होंगे। इन हाईवे पर पेट्रोल और डीजल से चलने वाले सार्वजनिक परिवहन के वाहन नहीं चलेंगे। इसमें प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर से अयोध्या की ओर जाने वाले हाईवे शामिल हैं। इस रोड पर अब इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाया जाएगा। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।

500 करोड़ से खरीदी जाएंगी 120 इलेक्ट्रिक बसें

उत्तर प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वर लू की ओर से यह जानकारी दी गई है। उनकी ओर बताया गया है कि प्रदेश में करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से 120 इलेक्ट्रिक बसों की खरीदारी की जाएगी। इन वाहनों की खास बात यह होती है कि इनसे प्रदूषण बिल्कुल भी नहीं होता है। जबकि, पेट्रोल व डीजल से चलने वाले वाहन नए होने पर तो कम लेकिन पुराने हो जाने पर काफी प्रदूषण फैलाते हैं। यह भी बताया कि परिवहन निगम की ओर से पहले ही 100 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदा जा चुका है। 

डीजल वाहनों का संचलन होगा बंद

प्रमुख सचिव की ओर से बताया गया है ग्रीन रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का बंदोबस्त कराया जा रहा है। इसके बाद डीजल वाहनों का संचलन धीरे धीरे बंद कर दिया जाएगा। यह भी कहा कि 13 हजार यात्री व करीब 12 हजार स्कूल वाहनों में गड़बड़ी मिली है। बताया कि इन वाहनों की जानकारी वाहन पोर्टल पर भी मौजूद है। 

कार्रवाई को जिलों को भेजा गया डाटा

वहीं, मुख्य सचिव मनोज सिंह की ओर जिला प्रशासन व पुलिस महकमे को जनपदवार डाटा देकर कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है। माना जा रहा है कि इसके बाद अवैध श्रेणी के वाहनों को वैध श्रेणी में लाने की कार्यवाही की जा सकती है। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो ऐसे वाहनों को स्क्रैप सेंटर भेजा जाएगा। किसी भी स्थिति में अवैध वाहनों को हाईवे पर संचालित नहीं होने दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments