Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यह है यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे || प्रयागराज से मेरठ तक का सफर होगा आसान || इस हाईटेक एक्सप्रेस वे पर उतरेंगे हेलिकॉप्टर

longest-ganga-expressway-travel-from-prayagraj-to-meerut-easy-helicopters-land-on-hi-tech-ganga-expressway
यह है यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे || प्रयागराज से मेरठ तक का सफर होगा आसान || इस हाईटेक एक्सप्रेस वे पर उतरेंगे हेलिकॉप्टर

Ganga Express Way || यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे कौन है? यूपी के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई कितनी है? यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे कितने जिलों से होकर गुजरता है? यूपी के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे की क्या खासियत है? इस आर्टिकल को इन सवालों से इसलिए शुरू किया जा रहा है कि यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेस वे है और इसकी एक नहीं अनगिनत खासियतें हैं। गंगा एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के 12 बड़े जिलों और सैकड़ों गांव से होकर गंतव्य तक पहुंचेगा। इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई लगभग 594 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेस वे का निर्माण इस समय युद्ध स्तर पर चल रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे के इस साल दिसंबर महीने तक शुरू हो जाने की बात सामने आ रही है।

गंगा एक्सप्रेस वे देश का तीसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे

उत्तर प्रदेश में बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे की भव्यता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे देश का तीसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। इसका निर्माण महाकुंभ से पहले पूरा हो जाने का लक्ष्य रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे को 31 दिसंबर तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि यह उत्तर प्रदेश के योगी सरकार का बड़ा रोड इंफ्रा प्रोजेक्ट है। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आने वाले दिनों में बहुत ही खास होने वाला है। प्रयागराज से मेरठ तक बन रहे इस एक्सप्रेसवे से प्रयागराज और मेरठ के साथ-साथ इसके बीच में पड़ने वाले जिलों तक का सफर आम जनता के लिए बेहद ही आसान हो जाएगा।

हवाई पट्टी के 32 फ्लाईओवर और बनेंगे 14 बड़े पुल

आने वाले कुछ दिनों के बाद उत्तर प्रदेश की पहचान एक्सप्रेस वे से होने लगे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। क्योंकि गंगा एक्सप्रेसवे आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश को मजबूत रोड इंफ्रा के रूप में पहचान देने की क्षमता रखता है। बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे पर कुल 32 फ्लाईओवर और 14 बड़े ब्रिज यानी पुल बनाए जा रहे हैं। बता दें कि बदायूं और मेरठ के बीच गंगा नदी पर करीब 960 मीटर लंबा पुल हरदोई व बदायूं के बीच रामगंगा नदी पर लगभग 720 मीटर लंबा पुल बनाया जाना है। गंगा एक्सप्रेस वे पर जिन 14 बड़े पुलों का निर्माण किया जा रहा है, उसमें से 7 रेल ओवर ब्रिज हैं। इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेस के दोनों और 9 जन सुविधा परिसर भी बनाए जा रहे हैं। गंगा एक्सप्रेसवे पर मेरठ और प्रयागराज में मुख्य टोल प्लाजा योजना बनाए जाने की योजना है। जबकि 15 अन्य स्थानों पर रैम्प टोल प्लाजा बनाए जाने का प्रस्ताव है। राज्य सरकार की ओर से बताया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद कस्बा के पास 3.50 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी। जिस पर आपात स्थिति में विमान और हेलीकॉप्टर लैंड कर सकते हैं।

गंगा एक्सप्रेस वे का रूट भी है बेहद खास

उत्तर प्रदेश में बना रहे गंगा एक्सप्रेसवे का रूट भी बेहद खास होने वाला है। यह यूपी के पश्चिमी छोर मेरठ बुलंदशहर हाईवे के बिजौली गांव से शुरू होगा। वहीं, पूर्वी हिस्से में प्रयागराज में नेशनल हाईवे 19 पर जुदापुर दादू गांव के पास खत्म होगा। गंगा एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर रहने वाली है। यह उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के तकरीबन 518 गांव से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेसवे मेरठ से हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, होते हुए प्रयागराज तक की दूरी तय करेगा। इसके चलते दिल्ली मेरठ से प्रयागराज की दूरी बेहद कम हो जाएगी। माना जा रहा है कि मेरठ से प्रयागराज तक का सफर 6 घंटे में पूरा किया जा सकता है। गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में 36230 करोड़ रुपये की लागत बताई जा रही है। वहीं, इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में करीब 7453 हेक्टेयर भूमि का भी अधिग्रहण किया गया है।

पूर्वी व पश्चिमी यूपी की कनेक्टिविटी होगी बेहतर

उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बहुत ही बेहतर हो जाएगी। गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) की ओर से किया जा रहा है। बता दें कि, मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होने का खिताब है। लेकिन गंगा एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद यह गौरव गंगा एक्सप्रेस वे के नाम हो जाएगा। यह उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा और देश का तीसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। इसके साथ ही इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से यूपी की आर्थिकी को जहां रफ्तार मिलेगी। वहीं, इसके आसपास बसे गांवों में रोजगार के नए अवसर भी विकसित होंगे।

Post a Comment

0 Comments