सावन में जून जैसी गर्मी || जानिए कब ले पाएंगे फुहारों के बीच झूले का आनंद || यूपी में कब होगी बारिश |
Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में मानसून पूर्वानुमान के मुताबिक असर दिखने में नाकाम साबित हो रहा है। सावन के महीने में मई जून की तरह-तरह उमस भरी गर्मी पड़ रही है। लोग भी बेहाल हैं। केवल बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। वह हर किसी से यही जानना चाह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? यूपी का मौसम कब बदलेगा? पूर्वांचल में बारिश कब होगी? पूर्वांचल का मौसम कब बदलेगा? मानसून दोबारा कब सक्रिय होगा? झमाझम बारिश कब होगी? इन सब सवालों के बीच मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर उम्मीद जताई गई है कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश में मौसम बदल सकता है। इस बदले मौसम में छिटपुट इलाकों में बारिश की संभावना है, तो कुछ इलाकों में सामान्य से अधिक वर्षा भी हो सकती है।
सुबह होते ही सताने लग रही है तेज धूप
जानकारों की माने तो सावन के महीने में अक्सर आसमान में बादल छाए रहते हैं। बारिश की फुहारें रुक-रुक कर ही सही होती रहती हैं। ऐसे समय में लोग ग्रामीण क्षेत्रों में झूले का आनंद उठाते हैं। लेकिन इस बार सावन के महीने में मौसम का असर कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। पिछले डेढ़ से दो सप्ताह होने को है और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का नामोनिशान नहीं है। हालात यह हो गए हैं कि सुबह होते ही तेज धूप सताने लगा रही है। 10 बजते बजते स्थित यह हो जा रही है कि तेज धूप में 1 मिनट भी खड़ा रह पाना मुश्किल हो जा रहा है। ऐसे में लोग आसमान निहार रहे हैं और बादलों के आने की राह देख रहे हैं। इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पूर्वांचल में बारिश कब होगी? लेकिन अभी तक की जो स्थितियां बन रही है, उसमें बारिश के लिए दो से तीन दिन का इंतजार करना पड़ सकता है।
30 जुलाई के बाद मौसम बदलने का अनुमान
मौसम विभाग की ओर से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले 1 से 2 दिनों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि इसके पूर्व भी अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन तब अलर्ट के अनुसार बारिश देखने को नहीं मिली। लेकिन अब बताया जा रहा है कि 30 जून के बाद दिल्ली और आसपास के राज्यों यानी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में मौसम बदलने की स्थितियां बन सकती हैं। बताया जा रहा है कि मानसून इन इलाकों में दोबारा सक्रिय होने की स्थिति में आ रहा है। ऐसे में 30 जून के बाद बारिश की फुहारें पड़ सकती हैं। अगर बारिश की फुहारें पड़ती हैं, तो उमस भरी गर्मी से एक बार फिर लोगों को राहत महसूस होगी। वहीं, अगले दो से चार दिनों के लिए लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की भी उम्मीद बढ़ जाएगी।
किसान भी कर रहे मानसून के आने का इंतजार
उत्तर प्रदेश में किसान भी मानसून के दोबारा सक्रिय होने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश में धान की रोपाई लगभग पूरी हो चुकी है। देखने में यह आया कि जिस समय धान की रोपाई चल रही थी उस समय तमाम इलाकों में झमाझम बारिश हो रही थी। इससे किसान निहाल थे। उन्हें उम्मीद थी कि इसी तरह आने वाले दिनों में भी बारिश होती रहेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इधर धान की रोपाई पूरी हुई उधर बारिश बंद हो गई। नतीजा यह हुआ कि 12 दिन से अधिक समय होने जा रहा है और बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी है। खेतों में जमीन चटकने लगी है। ऐसे में किसान चिंतित नजर आने लगे हैं। उनका मानना है कि अगर समय से बारिश नहीं होगी तो धान का उत्पादन प्रभावित हो सकता है। हालांकि तमाम किसान निजी संसाधनों से खेतों में पानी भरने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन यह काफी खर्चीला हो सकता है। ऐसे में अधिकांश किसान मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
0 Comments