Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अच्छी खबर || लखनऊ में इस इलाके में भी दौड़ेगी मेट्रो || 12 स्थानों पर बनेंगे स्टेशन || जानें कहां से कहां तक हो रहा मेट्रो का विस्तार

good-news-metro-run-area-lucknow-also-stations-built-12-places-lucknow-metro-npg-approval-proposed-east-west-corridor-charbagh-to-vasant-kunj
अच्छी खबर || लखनऊ में इस इलाके में भी दौड़ेगी मेट्रो || 12 स्थानों पर बनेंगे स्टेशन || जानें कहां से कहां तक हो रहा मेट्रो का विस्तार

Up Lucknow Metro || उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। लखनऊ में मेट्रो सेवा को और विस्तार दिया जा रहा है। नए विस्तार के तहत ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर का निर्माण होने जा रहा है। इस मेट्रो रूट की कुल लंबाई 11 किलोमीटर से अधिक हो सकती है। इस नए विस्तारित मेट्रो रेल नेटवर्क पर कुल 12 स्टेशन बनाए जाने हैं। इसे एनपीजी की मंजूरी मिल गई है। एनपीजी यानी नेशनल प्लानिंग ग्रुप। अब तक जो जानकारी निकाल कर सामने आ रही है। उसके अनुसार यह मेट्रो चारबाग से बसंत कुंज तक चलेगी।

5 साल में निर्माण पूरा होने की संभावना

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग से बसंत कुंज तक बनने जा रहे मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर की कुल लंबाई लगभग 11.165 किलोमीटर हो सकती है। इस कॉरिडोर में एलिवेटेड लंबाई सवा 4 किलोमीटर होगी। जबकि अंडरग्राउंड यानी भूमिगत लाइन की लंबाई 6.879 किलोमीटर हो सकती है। बताया जा रहा है कि मेट्रो के इस कॉरिडोर में कल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से 7 स्टेशन भूमिगत होंगे और 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। सूत्रों के अनुसार, जो जानकारी निकाल कर सामने आ रही है। उसके अनुसार मेट्रो के इस कॉरिडोर का निर्माण होने में करीब 5 साल का वक्त लग सकता है। इस पर कुल 5081 करोड रुपये का खर्चा संभावित है।

चारबाग स्टेशन से जुड़ेगा नया कॉरिडोर

राजधानी लखनऊ में मेट्रो का विस्तार हो रहा है। नए विस्तारित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को मौजूदा उत्तर दक्षिण कॉरिडोर के चारबाग मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा। बताया जा रहा है कि चारबाग मेट्रो स्टेशन आने वाले दिनों में इंटरचेंज स्टेशन के रूप में काम करेगा। यहां यह भी बता दें कि, राजधानी लखनऊ में मेट्रो के प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर का रूट चारबाग से वसंत कुंज तक होगा। इसके डीपीआर की मंजूरी की दिशा में एक और अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस परियोजना के डीपीआर को बीती 9 जुलाई 2024 को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की ओर से मंजूरी दे दी गई है। वहीं, राज्य सरकार की ओर से भी इस परियोजना को मार्च माह में अनुमोदन प्राप्त हो चुका है।

लखनऊ में कई इलाकों की बेहतर हो जाएगी कनेक्टिविटी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के बन जाने के बाद अमीनाबाद चौक वसंत कुंज जैसे इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल जाएगी। वहीं, जब यह मेट्रो चारबाग से बसंतपुर तक चलेगी, तब पुराने लखनऊ के कई मुख्य स्थान मेट्रो कनेक्टिविटी से जुड़ जाएंगे। जिसमें अमीनाबाद चौक जैसे इलाके शामिल हैं। इससे आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोगों को आवागमन के लिए सुविधा मिल जाएगी। बता दें कि, लखनऊ में मेट्रो कई साल से चल रहा है। इससे हर दिन हजारों की संख्या में लोग सफर करते हैं। वहीं, अब इसका विस्तार किया जा रहा है।

ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के प्रस्तावित स्टेशन

मेट्रो के इस कॉरिडोर में कल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से 7 स्टेशन भूमिगत होंगे और 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। ठाकुरगंज, बालागंज, सरफराजगंज, मूसाबाग, बसंत कुंज में एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे। वहीं, चारबाग, गौतम बुद्ध नगर, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा व चौक में भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। बता दें कि, निर्माण संबंधी औपचारिकता पूर्ण होने के बाद मेट्रो रूट पर पटरियों के बिछाने और स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments