Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी बने असम के प्रभारी || राष्ट्रीय महासचिव ने जारी किया नाम

former-basti-mp-harish-dwivedi-becomes-in-charge-of-assam-national-general-secretary-released-name
बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी बने असम के प्रभारी || राष्ट्रीय महासचिव ने जारी किया नाम

Basti News || भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री व बस्ती के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी को पार्टी नेतृत्व ने बड़ी और अहम जिम्मेदारी सौंपी है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें असम का प्रभारी बनाया गया है। गुरुवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से सूची जारी होने के बाद बस्ती में भाजपाई गदगद हो उठे। पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी को बधाई देने वालों का तांता लग गया। हरीश द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी प्रदान की गई है, उसका वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से शुक्रवार को दी गई।

2010 से 2013 तक रहे भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष

हरीश द्विवेदी की पहचान भाजपा में संघर्षशील नेता के रूप में रही है। 1991 में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े। 1993 से 1995 तक विद्यार्थी परिषद बस्ती के जिला प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली। 1995 से 98 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर के विभाग संगठन मंत्री के पद पर रहे। इस अवधि में गोरखपुर विश्वविद्यालय के अलावा तमाम डिग्री कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्रों का जुड़ाव बढ़ाया। गोरखपुर से ही हरीश द्विवेदी ने प्रदेश में राजनीतिक सफर की शुरुआत की और वह 2010 से 2013 तक भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।

बिहार व पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी भी रहे

पूर्व राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी पश्चिम बंगाल व बिहार राज्य के भी सह प्रभारी भी रह चुके हैं। 1998 से 2000 तक प्रयागराज में विभाग संगठन मंत्री, 2000 से 2003 तक प्रयागराज के साथ सुल्तानपुर के भी विभाग संगठन मंत्री रहे। केसरी नाथ त्रिपाठी के राजनीतिक सलाहकार भी रहे। इसी दौरान उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री का पद सौंपा गया। 2007 से लेकर 2010 तक भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे। 2012 में विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। साल 2014 में भाजपा ने बस्ती से लोकसभा उम्मीदवार बनाया और जीतकर संसद पहुंचे। 2019 में दोबारा सांसद चुने गए, लेकिन 2024 में उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा।

Post a Comment

0 Comments