![]() |
चंडीगढ़ डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार || कई बोगियां पटरी से उतरीं || 2 यात्रियों की मौत || कई घायल |
Gonda Rail Accident || उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। गोंडा जिले में झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई है। कई यात्री जख्मी हो गए हैं। मामूली रूप से घायल यात्रियों को मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गंभीर रूप से घायलों को गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई है। हादसे के कारण की जांच की जा रही है।
बृहस्पतिवार दोपहर हुआ हादसा
गोंडा रेलवे स्टेशन के नजदीक यह हादसा बृहस्पतिवार के दोपहर में हुआ। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय लोको पायलट ने एक धमाके की आवाज सुनी। हालांकि अभी इसकी पुष्टि कहीं से नहीं हुई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोको पायलट की ओर से यह बात बताई जा रही है। हाद को लेकर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मृतकों की पहचान की जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। वहीं, रेलवे के बड़े अधिकारी व सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की हर दृष्टि से जांच की जा रही है।
मौके पर मच गई चीख पुकार
गोंडा में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। ट्रेन की बोगियों में लोग फंस गए। हालांकि जिन लोगों को चोट नहीं आई थी। वह बाहर निकल आए। इस बीच स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घायलों को एक-एक कर दुर्घटनाग्रस्त बोगियों से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायलों को गोंडा जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, मामूली रूप से घायल यात्रियों को मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।
0 Comments