बड़ी खुशखबरी || यूपी के इस जिले में बिछेगी नई रेल लाइन || भूमि अधिग्रहण से काश्तकारों को मिलेगा 105 करोड़ रुपये का मुआवजा |
Ghughli Anandnagar via Maharajganj New Rail Line || उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के महाराजगंज जिले में नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। यह रेल लाइन घुघली, आनंद नगर होते हुए महाराजगंज जिला मुख्यालय तक बिछाई जाएगी। इसके लिए 12 गांवों के 444 किसानों की 33.1240 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। वहीं, तीन गांवों में मुआवजा का वितरण किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि जमीन अधिग्रहण का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। अब किसानों को जल्द ही मुआवजा वितरित करने के बाद रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस रेलवे लाइन के बन जाने से लाखों यात्रियों को सफर में बड़ी सुविधा मिल जाएगी।
52.70 किलोमीटर लंबी होगी यह रेललाइन
घुघली, आनंद नगर होते हुए महाराजगंज जिला मुख्यालय तक बिछाई जाने वाली रेल लाइन की लंबाई 52.70 किलोमीटर होगी। इस रेल लाइन के निर्माण को पिछले वर्ष ही स्वीकृति मिल चुकी है। इस प्रोजेक्ट को लाने का श्रेय तत्कालीन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को जाता है। वहीं, आपको बता दें कि घुघली, आनंद नगर महाराजगंज नई रेल लाइन प्रोजेक्ट को विशेष रेल परियोजना में शामिल किया गया।
इन गांवों से होकर गुजरेगी नई रेललाइन
घुघली, आनंद नगर होते हुए महाराजगंज जिला मुख्यालय तक बिछाई जाने वाली रेल लाइन क्षेत्र के कई गांव से होकर गुजरेगी। बताया जा रहा है कि घुघली खुर्द, पिपराइच उर्फ पचरूखिया, रामपुर बल्डीहा, बरवा चमैनिया, जोगिया, मटकोपा, पिपरा मुंडेरी, हरपुर, विशुनपुर गबगड़ुआ, धरमपुर व लक्ष्मीपुर गांव में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है। बताया जा रहा है कि इन गांवों में 90 गाटा से 33.1240 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण रेलवे लाइन के लिए किया जाना है। इससे कुल 444 किसानों को मुआवजा मिलेगा। मुआवजा बांटने के लिए संबंधित विभाग ने रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। वहीं, इसके अतिरिक्त भी 17 गांवों में भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसके लिए जल्द ही गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
नई रेललाइन पर बनेंगे पांच रेलवे स्टेशन
घुघली, आनंद नगर होते हुए महाराजगंज जिला मुख्यालय तक बिछाई जाने वाली रेल लाइन पर कुल 5 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें पिपरा मुंडेरी, शिकारपुर, पकड़ी नौनिया व परसिया बुजुर्ग हाल्ट स्टेशन के तौर पर विकसित होंगे। इन रेलवे स्टेशनों पर मात्र सवारी गाड़ी यानी पैसेंजर ट्रेन रुकेगी। वहीं, महराजगंज रेलवे स्टेशन क्रासिंग रेलवे स्टेशन के रूप में होगा। घुघली, आनंद नगर होते हुए महाराजगंज जिला मुख्यालय तक बिछाई जाने वाली रेल लाइन पर आनंदनगर व घुघली में पहले से रेलवे स्टेशन है। इस नई रेल लाइन पर पड़ने वाले घुघली रेलवे स्टेशन को जंक्शन के तौर पर विकसित किया जाएगा। इस परियोजना पर 958.27 करोड़ रुपये खर्च होने का संभावना व्यक्त की जा रही है।
0 Comments