![]() |
UP Board Exam 2025 || 2025 की यूपी बोर्ड परीक्षा कब होगी? तैयारियों में अभी से जुटा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद |
UP Board Exam 2025 || उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। साल 2025 में होने वाली हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। ऐसे में अगर आपके मन में यह सवाल है कि 2025 में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कब होगी? तो यह खबर आपके कई सवालों का जवाब दे सकती है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए आवेदन पत्र भरने की सुविधा दी जाएगी। यह आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड किया जाना है। जिसका शेड्यूल यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है।
5 अगस्त 2024 तक जमा कर सकते हैं परीक्षा शुल्क
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के छात्र व छात्राएं, जो साल 2025 में हाई स्कूल या इंटर की बोर्ड परीक्षा देना चाहते हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं संबंधित कक्षा में प्रवेश लेने के बाद 5 अगस्त 2024 तक परीक्षा शुरू जमा कर सकते हैं। उन्हें परीक्षा शुल्क 5 अगस्त तक अपने स्कूल के प्रिंसिपल के पास ही जमा करना होगा। बताया जा रहा है कि यह परीक्षा शुरू एकमुश्त चालान के जरिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्य को 10 अगस्त 2024 तक कोषागार में जमा करा देना होगा। जो छात्र-छात्राएं ऐसा नहीं कर पाएंगे, उनके आवेदन को निरस्त माना जा सकता है। वहीं, यूपी बोर्ड की परीक्षा 21 जनवरी से 5 फरवरी 2025 के बीच संभावित बताई जा रही है।
ऑनलाइन होगा बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन
बता दें कि, यहां तक की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को कोषागार में जमा कराए गए परीक्षा शुल्क की जानकारी और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण की पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इसके लिए सभी स्कूलों को 18 अगस्त 2024 तक की मोहलत दी जाएगी। वहीं, 10 अगस्त 2024 के बाद यदि कोई छात्र छूट जाता है तो प्रतिशत 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के जरिए 16 अगस्त 2024 तक को कोषागार में जमा करना होगा।
लेट फीस वालों की वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के पंजीकरण के लिए लेट फीस जमा करने वाले छात्रों का विवरण यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 20 अगस्त 2024 को रात 12 बजे तक ऑनलाइन अपलोड करना होगा। वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं की डिटेल जानकारी हासिल करने के बाद प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं के माता-पिता का नाम, विषय, जन्म तिथि व फोटो को चेक करने के लिए समय दिया जाएगा। यह समय अवधि 21 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक ही रहेगी।
कितनी होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा की फीस
बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा शुल्क भी निर्धारित कर दिया है। हाई स्कूल के संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुरू 500.75 रुपये और इंटरमीडिएट संस्थागत परीक्षार्थी के लिए 600.75 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, हाई स्कूल की प्राइवेट परीक्षा या कहें व्यक्तिगत परीक्षा देने वाले हाई स्कूल के छात्रों को 706 रुपये और इंटरमीडिएट के व्यक्तिगत छात्रों को 800 रुपये बतौर परीक्षा शुल्क देना होगा।।यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ल की ओर से जारी भी विज्ञप्ति में दी गई है।
0 Comments